नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- PNB Housing Share Price: पिछले साल के मुकाबले पीएनबी हाउसिंग का मुनाफा 28% बढ़कर Rs.567.1 करोड़ पर पहुंच तो इसके शेयर खरीदने को लूट मच गई। मंगलवार को PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 10% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने सोमवार को चौथे तिमाही (Q4) के मजबूत नतीजे घोषित किए थे, जिसके बाद निवेशकों ने खरीदारी की।शेयर प्राइस ट्रेंड 1060 रुपये पर खुलने के बाद सुबह 9:35 बजे NSE पर शेयर Rs.1,084.45 के भाव पर पहुंचा और साढ़े 11 बजे के करीब 7.18% की तेजी के साथ 1057.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक महीने में यह शेयर 21% से ज्यादा चढ़ चुका है। कंपनी ने 2024-25 के लिए Rs.5 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है।एक नजर में Q4 नतीजे 1.मुनाफा: पिछले साल के मुकाबले 28% बढ़कर Rs.567.1 करोड़ हुआ। इसमें Rs.64.85 करोड़ का प्रो...