नई दिल्ली, मई 8 -- Canara Bank share: बाजार में बिकवाली वाले माहौल के बीच गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के शेयर खरीदने की लूट मच गई। ट्रेडिंग के दौरान केनरा बैंक के शेयर 1.84% बढ़कर 95.38 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर का ट्रेडिंग रेंज 98.21 रुपये से 92.97 रुपये के बीच रहा। इस बीच, पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की मार्च तिमाही में केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये हो गया है। प्रावधान में कमी और गैर-प्रमुख आय में वृद्धि से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 3,951 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि पिछले पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में उसका नेट प्रॉफिट 17,540 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 15,279 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, केनरा बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्...