नई दिल्ली, जून 12 -- मारुति अपनी लग्जरी ग्रैंड विटारा SUV पर इस महीने गजब का डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। दरअसल, इस कार को जून में खरीदने पर 1.30 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। कंपनी इसके अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। सबसे कम डिस्काउंट सिग्मा पेट्रोल ट्रिम पर 83,100 रुपए मिल रहा है। इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपए है। कंपनी ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, एडिशनल ऑफर, रूरल डिस्काउंट जैसे ऑफर दे रही है। साथ ही, 5 साल वारंटी भी ऑफर कर रही है। चलिए डिस्काउंट की पूरी डिटेल के बारे में जानते हैं। ग्रैंड विटारा का इंजन और माइलेजमारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6...