गाजीपुर, मार्च 3 -- भांवरकोल । स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम बदौली अदाई से मो0सा0(विक्की) पर लाद कर ले जाए जा रहे 288 पाउच अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक बलिया जनपद के नरहीं थाना क्षेत्र के अमांव गांव का निवासी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मैं अपने उप निरीक्षकों एवं पुलिस बल के साथ शनिवार की शाम क्षेत्र में मिर्जाबाद अदाई के साथ सांदिग्ध व्यक्तियों एवं वांछितों की तलाश भ्रमणशील होकर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना की मिली की मिर्जाबाद अदाई के पास एक तस्कर शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे । इसी बीच सामने से आ रही एक संदिग्ध विक्की को रोक दिया गया। तलाशी के दौरान विक्की पर अवैध रूप से लादी गई 57.2 लीटर (288 पाउच )देशी शर...