महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2870 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया। यह शराब वर्ष 2023 और 2024 में दर्ज 112 मुकदमों से संबंधित थी। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने शनिवार को न्यायालय के आदेश के अनुसार यह कार्रवाई की। इस दौरान जब्त माल का अलग से नमूना निकालकर उसे सील किया गया और पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी भी कराई गई। गड्ढा खोदकर नष्ट की गई 2870 लीटर शराब थाना बरगदवा परिसर में कार्यपालक मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह यादव, हेड मोहर्रि...