नई दिल्ली, मई 26 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बीईएमएल लिमिटेड (पहले नाम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के शेयर सोमवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 4224.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। चौथी तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह उछाल आया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 3108.75 रुपये से बढ़कर 4200 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी को हुआ है 287.55 करोड़ रुपये का मुनाफाबीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) को चौथी तिमाही में 287.55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। टैक्स भुगतान के बाद मिनीरत्न कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.97 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 256.80 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ...