साहिबगंज, जुलाई 15 -- बरहरवा। बरहड़वा स्टेशन चौक स्थित श्री सार्वजनिक शिव मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह कस्बे की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहचान का भी जीता-जागता प्रतीक है। करीब 285 साल पुराना यह मंदिर आज भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था का मजबूत स्तंभ बना है। स्थानीय बुजुर्गों के मुताबिक मंदिर की स्थापना 1740 ईस्वी में हुई है। मंदिर की स्थापना में स्थानीय भगत परिवारों ने अहम योगदान दिया। इन परिवारों ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान की, जबकि मंदिर निर्माण का कार्य तत्कालीन श्रद्धालु बैजनाथ बोहरा परिवार ने कराया । मंदिर में दो शिवलिंगों की स्थापना एक ऐतिहासिक और भावपूर्ण कथा से जुड़ी है। स्थानीय सेवायक अशोक पाण्डेय व जमीनदाता के वंशज मुन्ना कुमार भगत बताते हैं कि मंदिर स्थापना के समय शिवलिंग बनारस से मंगवाया जा रहा था, लेकिन समय ...