अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में पंजीकृत अस्पतालों में से 285 ने ही पिछले तीन सालों में फायर एनओसी प्राप्त की है। कई निजी अस्पताल बिना एनओसी के संचालित हैं। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में फायर सिस्टम तो लगा हुआ है, मगर यहां कमियां बरकरार हैं। अग्निशमन विभाग ने ऑडिट के बाद अस्पतालों को नोटिस जारी किया था। फिर भी कमियों को ठीक नहीं कराया गया है। दरअसल, अस्पतालों को लाइसेंस देने का काम स्वास्थ्य विभाग के अधीन है। इसी दौरान अस्पताल की ओर से फायर एनओसी के लिए आवेदन किया जाता है। सत्यापन के बाद अग्निशमन विभाग की ओर से एनओसी दी जाती है। वहीं, तीन साल में एनओसी का री-न्यूवल कराना होता है। वहीं, कई अस्पताल ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिना एनओसी के ही लाइसेंस प्राप्त कर लिया है या कई ने एनओसी को री-न्यूवल नहीं कराया। इसके अलावा शह...