समस्तीपुर, मार्च 25 -- समस्तीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के 2 हजार 831 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 11 करोड़ 32 लाख 40 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया। इसके साथ ही मकान निर्माण करा चुके लोगों को मकान की सांकेतिक चाबी भी दी गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जुड़े हुए थे। कार्यक्रम के दौरान डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2024-25 में मोरवा प्रखंड के ग्यारह लाभुकों क्रमश: काजल कुमारी, ममता देवी, बबिता देवी, कुमारी रूपम, दीपा कुमारी, मीरा कुमारी, गीता देवी, रीना देवी, सुनिता देवी, अंजुम फिरदौस, मो. तरन्नुम बानो को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृति पत्र एवं प्रखंड पूसा के पांच आवास पूर्ण करने ...