जौनपुर, सितम्बर 16 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा क्षेत्र के सिंगरामऊ-लालगंज, गौरामाफी-प्रतापगढ़ तथा पूरालाल-गद्दोपुर-बैहारी मार्ग की तस्वीर जल्द ही बदलेगी। उक्त मार्गों की मरम्मत होगी। इसके साथ ही इसे चौड़ीकरण में भी शामिल कर लिया गया है। इससे राहगीरों और आम जनता को आवागमन में सुविधा और सहूलियत मिलेगी। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि उक्त मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में हैं। दोनों सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने 283.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। उक्त सड़क 5.50 मीटर चौड़ी होगी तथा जलभराव वाले स्थानों पर सीसी रोड भी बनेगा। विधायक ने बताया कि इसके लिए क्षेत्रवासियों को लंबे समय से इंतजार था जो अब खत्म होगा। शासन से दोनों सड़कों को बनाये जाने की स्वीकृति ही नहीं बल्कि धन भी आवंटित कर दिया गया है। सिंगरामऊ-लालगंज होते हुए गौरामाफ...