बागपत, अप्रैल 26 -- वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को निरीक्षण भवन, बागपत में बैठक आयोजित की गई। बैठक में छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार, बागपत विधायक प्रतिनिधि गौरव कुमार, राज्य मंत्री प्रतिनिधि पंकज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्ययोजना में कुल 12 योजनाओं के अंतर्गत 109 प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं, जिनमें मार्गों की मरम्मत, नई सड़कें, दीर्घ एवं लघु पुलों का निर्माण तथा जनपद में एक वीआईपी गेस्ट हाउस का निर्माण प्रमुख हैं। प्रस्तावित कार्यों में लगभग 235 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत व निर्माण शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 282.08 करोड़ रुपये आंकी गई है। सभी जनप्रतिनिधियों और प्र...