मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- राकेश कुमार राय, कांटी। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब बूथों पर हुए मतदान की समीक्षा करने में प्रत्याशी जुट गए हैं। शनिवार को दिनभर समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी गुना-भाग में लगे रहे। चुनाव आयोग के बूथवार आंकड़े के अनुसार कांटी विधानसभा क्षेत्र के 396 बूथों में 281 बूथों पर अजीत कुमार आगे रहे, जबकि इसराइल मंसूरी ने 115 बूथों पर अपनी बढ़त बनाई। यही कारण रहा कि मतगणना के दौरान प्रथम चक्र से ही अजीत कुमार लगातार बढ़त में रहे। वोटों का अंतर लगातार बढ़ता चला गया। आंकड़ों के अनुसार अजीत कुमार को सबसे ज्यादा बूथ संख्या 382 पर 609 वोट पड़े, जबकि सबसे कम बूथ संख्या 49 पर 18 मत मिले। इसी तरह इसराइल मंसूरी को सबसे ज्यादा बूथ संख्या 181 पर 691 वोट मिले, जबकि सबसे कम बूथ संख्या 195 पर मात्र सात मत मिले। बूथ संख्...