उन्नाव, अप्रैल 30 -- उन्नाव। लोक निर्माण विभाग जिले में तमाम विकास कार्यों की नींव रखेगा। इसी वित्तीय वर्ष विभाग करीब 2800 करोड़ रुपये से 942 आरओबी, लघु सेतु और सड़कों का निर्माण कराएगा। मंगलवार को सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्ताव रखे गए। सांसद ने कार्ययोजना के गठन की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावित कार्यों एवं योजनाओं की बैठक हुई। सांसद की अध्यक्षता और डीएम गौरांग राठी की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के नोडल विभाग प्रांतीय खंड ने बैठक में नौं आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज), 122 लघु सेतु व विभिन्न योजनाओं व निधियों के माध्यम से 811 सड़कों के नवनिर्माण, मरम्मतीकरण, चौड़ीकरण आदि का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा सांसद एवं विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को लोक निर्माण विभाग की प्रस्त...