बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- 280 स्कूलों की छात्राओं को दी जाएगी हाईजीन किट नौवीं से 12वीं तक की 24 हजार 158 छात्राओं को मिलेगा लाभ किट में होंगे सेनिटरी पैड समेत अन्य सामान मासिक चक्र के समय व्यक्तिगत सफाई की दी जाएगी जानकारी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के 280 स्कूलों की नौवीं से 12वीं तक की 24 हजार 158 छात्राओं को हाईजीन किट दी जाएगी। इस में किट में उनके लिए सेनेटरी पैड समेत अन्य सामान होंगे। मासिक स्राव के समय में उपयोग होने वाले साबुन, ब्रश समेत अन्य उपकरण होंगे। ये सभी सामान मासिक चक्र के समय छात्राओं व किशोरियों के व्यक्तिगत सफाई में काम आएंगे। साथ ही उन्हें इसकी पूरी जानकारी भी दी जाएगी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या सिन्हा ने कहा कि मासिक चक्र महिलाओं की एक सामान्य शारीरिक गतिविधि है। लेकिन, इसय मासिक स्राव के समय साफ-सफाई व आराम का...