सहारनपुर, सितम्बर 19 -- जिले के 280 बेसिक स्कूलों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। शासन से बच्चों की सुविधा के लिए भेजी गई ग्रांट राशि अब तक कई स्कूलों ने खर्च नहीं की है, जिससे बच्चों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल सका। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिले के परिषदीय विद्यालयों को स्टेशनरी, शिक्षण-सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए ग्रांट राशि जारी की गई थी। परंतु 280 विद्यालयों ने कई माह बीत जाने के बाद भी इस राशि का उपयोग नहीं किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूल प्रशासन की उदासीनता के कारण न तो सामग्री खरीदी गई और न ही छात्रों को इसका लाभ मिल पाया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी संबंधित विद्यालयों को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि अब तक ग्...