पूर्णिया, अप्रैल 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। यह 17 मई तक चलेगी। इसके लिए डीएम कुंदन कुमार ने बहाली की प्रक्रिया की तैयारियों के लिए समीक्षा की। होमगार्ड कॉमनेडेंट ने बताया कि कुल 280 गृह रक्षकों की नियुक्ति की जानी है इसके लिए कुल 16602 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में 3931 महिला तथा 12671 आवेदक पुरुष हैं। नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया 30 अप्रैल से 17 मई तक इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में चलेगी। डीएम ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को चयन स्थल पर चार मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट से युक्त एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। समादेष्टा को निर्देश दिया गय...