सोनभद्र, जून 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। नीति आयोग के आकांक्षी जनपद सोनभद्र में 280 गांवों में डिजिटल पुस्तकालय बनाने की तैयारी तेज हो गई है। शासन से मिलने वाली धनराशि के लिए जिले स्तर पर बैंक खाता खोला जा रहा है। बैंक खाते में धनराशि मिलने के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों को भेजी जाएगी। इसके बाद डिजिटल पुस्तकालय का काम शुरू हो सकेगा। इससे युवाओं को पढ़ाई करने में काफी सहुलियत होगी। सोनभद्र जनपद में कुल 629 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें राजस्व गांवों की कुल संख्या 1441 हैं। इसके साथ ही एक नगर पालिका परिषद सोनभद्र और नौ नगर पंचायतें हैं। जिले के ग्रामीण व नगर क्षेत्र में बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए ग्राम पंचायतों में डिजिटल (लाइब्रेरी) पुस्तकालय खोलने की योजना है। शासन के निर्देश पर करीब 11 माह पहले शासन में डिजिटल पुस्तकालय बनाने के लिए प्रस्ताव ब...