मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- करहल। नगरवासियों की मांग व चेयरमैन के प्रयास से श्मशान घाट निर्माण के लिए 28.79 लाख रुपये की स्वीकृत हो गई है। जिसके तहत श्मशान घाट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। शुक्रवार को चेयरमैन ने पंचायत कार्यालय पर सभासदों के साथ बैठक कर श्मशान घाट निर्माण कार्य की जानकारी दी। चेयरमैन ने बताया कि एमएलसी मुकुल यादव व विधायक तेजप्रताप यादव के अथक प्रयास से नलला देहात में लगभग डेढ़ बीघा भूमि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। जिस पर श्मशान घाट निर्माण करने के लिए 28.79 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृति हो गई है। निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जल्द ही श्मशान घाट तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य अवर अभियंता की देखरेख में चल रहा है। समय-समय पर उनके द्वारा निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की जांच भी की जा रही है। बैठक में ईओ लेखराज...