उन्नाव, मार्च 21 -- उन्नाव, संवाददाता। मरम्मत के अभाव में स्टेट हाईवे में शामिल चकलवंशी संडीला मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो गई है। वहीं कई जगहों पर मार्ग संकरा होने से अक्सर जाम लग जाता है। ऐसे में लोग लंबे समय से मार्ग के चौड़ीकरण कराने की मांग कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारी शुरु की है। शासने इस राज्यमार्ग को दस मीटर चौड़ा करने के लिए मंजूरी दी है। इसके लिए 28.42 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। जिले में 38 किमी लंबे चकलवंशी संडीला राज्यमार्ग के जरिए रोजाना हजारों वाहन आवागमन करते हैं। इसमें आठ किमी मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो गई है। इसके साथ ही मार्ग की चौड़ाई भी कम है। मौजूदा समय इस मार्ग की चौड़ाई लगभग सात मीटर है। मार्ग संकरा होने से अक्सर जाम लगता है और मार्ग की हालत खस्ताहाल होने से हादसों का भी खतरा बना रह...