कुशीनगर, जुलाई 7 -- कुशीनगर। कुशीनगर के पडरौना से नेपाल बार्डर झुलनीपुर के बीच में बंजारीपट्टी से महराजगंज जिले के चंदा गुलरभार तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का रविवार को सांसद विजय कुमार दुबे व खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पडरौना से नेपाल बार्डर पर स्थित महराजगंज जिले के झुलनीपुर तक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी को टू लेन बनाया गया, लेकिन खड्डा क्षेत्र के बंजारीपट्टी से महराजगंज जिले के चंदा गुलरभार तक लगभग 11.450 किमी सड़क सिंगल ही रह गया। इस रुट पर आगमन ज्यादा होने तथा सड़क सिंगल होने के चलते लोगों को आने-जाने में असुविधा होने लगी। क्षेत्र के लोगों ने सांसद व विधायक से मिलकर सिंगल सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की। इस पर सांसद व विधायक के प्रयास से करीब 28.40 करोड़ की लागत से 11 किमी सड़क चौड़...