सीतामढ़ी, मार्च 3 -- शिवहर। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत जिले में 27 हजार 963 बुजुर्गों को पेंशन उपलब्ध कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रतिवेदन के अनुसार जिले में इस योजना के तहत 30 हजार 468 लोगों ने आवेदन दाखिल किया जिसमें से विभिन्न कारणों से 2 हजार 416 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। वही 27936 आवेदन स्वीकृत कर उन्हें पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत बचे बुजुर्गों को भी पेंशन देने के लिए कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...