लखनऊ, नवम्बर 9 -- प्रदेश के 28 स्कूलों के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर शनिवार को लखनऊ के जू स्थिति राज्य संग्रहालय लाए गए। निदेशक डा. सृष्टि धवन के मार्गदर्शन में प्रदेश के 14 जनपदों के 1957 छात्र-छात्राओं ने गौरवशाली इतिहास और विरासतों का भ्रमण करके जानकारी दी गई। यह बच्चें संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में लखनऊ, सीतापुर, मऊ, गोंडा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बहराइच, उन्नाव, गोरखपुर, हरदोई, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और अमेठी से आए थे। इन्हें राज्य संग्रहालय की वीथिकाओं का भ्रमण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...