साहिबगंज, जून 21 -- बोरियो, प्रतिनिधि जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रखंड के 28 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को 18 जून को मध्यान भोजन योजना का एसएमस नहीं भेजने पर शो कॉज पूछा है। तत्काल उस दिन (18 जून)का वेतन या मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया है। डीएसई ने यूपीजी एचएस बांझी, बड़ा केंदुआ,पीएस बड़ा रक्सो,बोरियो मदरसा नुरूल होदा, पीएस शाहरजोरी, अमरपुर गड़गड़ी, यूपीजी एमएस तालझारी, तेतुलिया, छोटा बनगांवा, कारीकांदर,बास्को बड़तल्ला,पीएस पकडिया बथान, पीएस मंझवैय सहित 28 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को शो-कोज पूछते हुए 18 जून का मानदेय या वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...