आदित्यपुर, सितम्बर 23 -- आदित्यपुर, संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस मिले इसे लेकर विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। एचटी ओवर हेड तार को अंडरग्राउंड किया जायेगा। 33 और 11 केवीए ओवर हेड तार को भूमिगत केवलिंग किया जायेगा। इसे लेकर 2864 करोड़ की डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है। फंड मिलते ही धरातल पर काम दिखने लगेगा, जिसके बाद पावर कट से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्र वाइज डीपीआर तैयार की गयी है। इसमें सबसे अधिक जमशेदपुर के लिए 1307 करोड़, आदित्यपुर के लिए 447 करोड़, मानगो के लिए 358 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा गया है। लॉस को कम करने की नीति के तहत हो रहा काम : बिजली वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) में पहले 30 प्रतिशत का बिजली लॉस होता था। बिजली सुदृ...