मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- सोमनाथ सत्योम, मुजफ्फरपुर। गर्भाशय कैंसर का दायरा लगातार बढ़ रहा है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में स्क्रीनिंग के लिए रोजाना दर्जनभर से अधिक महिलाएं पहुंच रही हैं। महीने में चार सौ से अधिक महिलाओं की स्क्रीनिंग हो रही है। इसमें 15 से 20 महिलाएं गर्भाशय कैंसर से पीड़ित मिलती हैं। ये 28 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं होती हैं। शुरूआत में लक्षण मिलने पर हो जाता है सफल इलाज : एसकेएमसीएच स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ. रविकांत सिन्हा ने बताया कि गर्भाशय कैंसर का शुरूआती लक्षण मिलने पर सफल इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि गर्भाशय का कैंसर सर्विक्स का कैंसर है। सर्विक्स गर्भाशय का निचला भाग होता है, जो प्रजजन अंग से जोड़ता है। यह संक्रमण शारीरिक संपर्क में आने पर एचपीवी संक्र...