बेगुसराय, नवम्बर 23 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट में 28 से 31 दिसंबर तक 70वां राज्यस्तरीय महिला-पुरूष वॉलीबॉल चैम्पियनशिप होगा। चैम्पियनशिप की तैयारी को लेकर खेल प्रेमियों की बैठक महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बीहट नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने की। चैम्पियनशिप को लेकर 25 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सिंटू कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, राजू सिंह, अजय कुमार सिंह, सचिव सुनील सिंह, सहसचिव विरेन्द्र सिंह बाघा, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, सह कोषाध्यक्ष लाल साहब बनाये गये हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नवभारत स्पोर्टस एंड कल्चरल सोसाइटी की मेजबानी तथा बिहार राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन बैन...