नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- आईएमडी ने रविवार को घोषणा की कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित निम्न दबाव का क्षेत्र तेजी से चक्रवाती तूफान में बदलने की कगार पर है। इस तूफान के प्रभाव से 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जोरदार बारिश का अनुमान है। दूसरी तरफ, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके लाखों प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। इधर, बिहार विधानसभा चुनावों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने बागी नेताओं पर शिकंजा कस दिया है। कभी सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे गोपाल मंडल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पढ़ें शाम की बड़ी खबरें...चक्रवाती तूफान: चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को घोषणा की कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे निम्न दबाव वाले क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान का रू...