प्रयागराज, जनवरी 27 -- मौनी अमावस्या (29 जनवरी) स्नान पर्व पर अत्यधिक श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए नगर क्षेत्र के 12वीं तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल 28 से 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने केवल नगर क्षेत्र के स्कूल बंद करने पर आपत्ति की है। उनका कहना है कि नगर क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में जाने वाले अध्यापकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बाधित होने के कारण सोमवार को सैकड़ों अध्यापक अपने विद्यालय नहीं पहुंच सके तथा विवश होकर उन्हें अपना आकस्मिक अवकाश लेना पड़ा। अनुरोध किया है कि सभी शिक्षण संस्थानों को कम से ...