बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच। डेक्सन टेक्नालाजी इण्डिया लिमिटेड नोएडा की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नानपारा रोड चौपाल सागर के निकट कौशल विकास मिशन कार्यालय में 28 से 30 अप्रैल तक भर्ती शिविर लगाया जाएगा। साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों को पद एवं योग्यता के अनुसार न्यूनतम 11,198 से 18 रुपए तक वेतन तथा अन्य भत्ता का भुगतान किया जायेगा। कार्यस्थल नोएडा तथा कार्यावधि 8 घण्टे होगी। जिला समन्वयक ने बताया कि 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष जिनकी शैक्षिक योग्यता आईटीआई, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, बीटेक है साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधार कार्ड, बॉयोडटा, समस्त शैक्षिक अभिलेख की छाया प्रति, 4 अदद फोटो के साथ सुबह 10 बजे से कौशल विकास मिशन कार्यालय में साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते हैं। अन्य जानका...