बक्सर, सितम्बर 27 -- प्रक्रिया शुरू 28 सूत्री मांगों में मुख्य मुद्दा नगर में बढ़ाई गई होल्डिंग टैक्स भी सात दिनों के भीतर सात सूत्री मांगों का रिपोर्ट पेश करेगी टीम डुमरांव, निज संवाददाता। 28 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार से पुराने नगर परिषद परिसर में शुरू होने वाले धरने को प्रशासन के पहल पर स्थगित कर दिया गया है। एसडीओ राकेश कुमार ने इसके निदान के लिये ईओ आर दूबे को पत्र लिख इस पर कमेटी बना जांच करके सात दिनों के भीतर रिपोर्ट पस्तुत करने को कहा है। एसडीओ के आदेश पर ईओ ने पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक एस सिन्हा ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम में उनके साथ स्वच्छता पदाधिकारी, दोनों कनीय अभियंता के साथ टैक्स दारोगा रहेंगे। समाजिक मंच की जो मांग है, उसके अुनसार सभी पहलुओं पर जांच करते ...