पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पीलीभीत। पीलीभीत से गोरखपुर के बीच संचालित गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए दिशा निर्देश मंडलीय अधिकरियों की तरफ से जारी किए गए हैं। इसमें ट्रेन के शार्ट ओरिजिनेट और शार्ट टर्मिनेट होने की सूचना दी गई है। ताकि यात्रियों को असुविधा न होने दी जाए। इज्जतनगर रेलवे मंडलीय अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में 22 से 26 सितम्बर तक शार्ट ओरिजिनेट के लिए अधिसूचित 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस अब 23 से 27 सितम्बर तक गोमती नगर स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी। जबकि पूर्व में 23 से 28 सितम्बर तक शार्ट टर्मिनेट के लिए अधिसूचित 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 22 से 26 सितम्बर तक गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गोमती नगर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...