नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Rashifal Mercury Transit Budh Horoscope 2025: हर महीने बुध का नक्षत्र गोचर होता है। कल 21 सितंबर के दिन बुध ने नक्षत्र परिवर्तन कर लिया है। इस समय बुध हस्त नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार, बुध का हस्त नक्षत्र में गोचर 28 सितंबर तक होगा। हस्त नक्षत्र के स्वामी ग्रह चंद्रमा माने जाते हैं। ग्रहों के राजकुमार बुध का यह नक्षत्र गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद खास और शुभ रहने वाला है। आइये जानते हैं किन राशियों को बुध के चंद्रमा के नक्षत्र में गोचर करने से मिलेगा लाभ-28 सितंबर तक इन राशियों का समय शानदार, बुध गोचर चंद्र के नक्षत्र में देगा लाभमिथुन राशि मिथुन राशि के लिए बुध का चंद्रमा के नक्षत्र में गोचर करना बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान जातकों को नौकरी में सफलता मिलने के साथ सहपाठियों का सहयोग भी मिल स...