हाजीपुर, सितम्बर 25 -- सीएम के निर्धारित कार्यक्रम के लिए डीएम-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण हाजीपुर। निज संवाददाता मुख्य मंत्री नीतीश कुमार 28 सितंबर को देसरी प्रखंड के जनसंवाद के लिए आएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्धारित जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी व वर्षा सिंह व पुलिस अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा नेयुक्त रूप से देसरी प्रखंड के एसपीएस कॉलेज (कार्यक्रम स्थल ) का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के प्रगति के लिए अनेकों लाभप्रद योजना का संचालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री,बिहार, उक्त कार्यक्रम स्थल पर जनसंवाद के माध्यम से जनता से मुखातिब होंगे। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था,यातायात पहुंच पथ, सुगम मार्ग, सुरक्षा के सारे मानक आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ...