नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Nifty50 outlook: शेयर बाजार में जिस हिसाब से गिरावट का सिलसिला जारी है उस हिसाब से लग रहा है कि 28 साल पुराना रिकॉर्ड एक बार फिर दोहराया जाएगा। निफ्टी50 ने अगर फरवरी के महीने को मासिक आधार पर गिरावट के साथ बंद किया तो 1996 के बाद पहली बार होगा जब निफ्टी में लगातार 5 महीने गिरावट देखने को मिलेगी। यानी 28 साल पुराना वह बुरा दौर एक बार फिर से निवेशकों को देखने को मिल सकता है। दलाल स्ट्रीट के 34 साल के इतिहास में सिर्फ दो बार ही ऐसा देखने को मिला है। यह भी पढ़ें- मंदड़ियों को मात देने में सफल रहा है यह पेनी स्टॉक, 500% चढ़ चुका है भावकौन से दो बार निफ्टी का हुआ था बुरा हाल? निफ्टी में 1990 के दशक में 2 बार लगातार 5 महीने की गिरावट देखने को मिली थी। पहली सितंबर 1994 से अप्रैल 1995 के दौरान निफ्टी लगातार टूटा था। तब निफ्ट...