फर्रुखाबाद, सितम्बर 25 -- चार पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में 28 साल बाद कलुआ गैंग के डकैत देवेंद्र फौजी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र शैलेंद्र सचान ने देवेंद्र पर 12 लाख का जुर्माना भी लगाया है। मृतक के परिजनों एवं घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाने के आदेश हैं। घटना कंपिल थाना क्षेत्र की थी। वहीं, तीन पीएसी जवानों और एक ग्रामीण की हत्या में देवेंद्र को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। वर्तमान में वह जेल में ही है। कंपिल थाने के हेड कांस्टेबल रामसेवक यादव ने जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर के परनिया निवासी देवेंद्र फौजी आदि के खिलाफ कंपिल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें बताया गया था कि 26 मार्च 2003 को सुबह 10 से 11:30 बजे के मध्य सींगनपुर की गंगा कटरी में देवेंद्र फौजी ने साथियों के...