नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने स्केल एआई (Scale AI) के फाउंडर एलेक्जेंडर वॉन्ग (Alexander Wang) को मेटा के पूरे एआई ऑपरेशन को लीड करने की जिम्मेदारी दे दी है। स्केल एआई में मेटा ने 14.3 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया है। 28 साल के वॉन्ग को जकरबर्ग ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी क्यों दी और उन्हें इनके टैलेंट के ऊपर इतना भरोसा क्यों हैं? आइए जानते हैं डीटेल।पढ़ाई छोड़ने से एआई स्टार्टअप के फाउंडर तक का शानदार सफर एलेक्जेंडर वॉन्ग का सफर सिलिकॉन वैली की एक क्लासिक सक्सेस स्टोरी जैसा है। उनका जन्म न्यू मैक्सिको में चीनी अप्रवासी भौतिकविदों के घर हुआ था और उन्होंने गणित और कंप्यूटर विज्ञान में कम उम्र से ही प्रतिभा दिखाई थी। उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में दाखिला लिया, लेकिन 2016 में पढ़ाई छोड़ दी औ...