सीवान, जनवरी 30 -- सीवान । कल तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव एवं समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । यह जानकारी तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद छात्र - छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता तथा नृत्य नाटिका का आयोजन होगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय , राजकिशोर मध्य विद्यालय , केशव ज्ञान वाटिका सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्र भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...