जमुई, जून 15 -- बरहट । निज संवाददाता 28 वर्षों से फरार दो लाल वारंटी को मलयपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को झारखंड के मिहिजाम से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकी यादव पिता स्वर्गीय द्वारिका यादव तथा जलधर यादव उर्फ जनार्दन यादव पिता स्वर्गीय मुन्ना यादव, दोनों सकिन- देवाचक, थाना- मलयपुर,जिला- जमुई के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मलयपुर ले आई है। आरोपी पर गांव की इंदिरा देवी पति स्व चंद्रिका यादव ने मजमा लगाकर जान से मारने का प्रयास को लेकर मलयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।घटना के बाद से उक्त दोनों आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जमुई के आदेशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में मलयपुर थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 96/98 के 27 आर्म्स एक्ट के 28 वर्ष ...