मुंगेर, नवम्बर 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 28.26 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया। इसके अलावा एक वाहन भी जब्त किया है। यह जानकारी एसएचओ राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जुबलीवेल चौक पर नप जमालपुर के टैक्स दारोगा प्रवीण कुमार संग जवानों व अधिकारियों को विधान सभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के लिए लगाया गया था। इसी दौरान एक वाहन की चेकिंग की गयी, जिसमें विदेशी शराब बरामदगी हुई। वहीं सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी रामाचंद्र सिंह का पुत्र श्रीकांत सिंह उर्फ मनीष कुमार की गिरफ्तार सुनिश्चित की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...