बक्सर, अप्रैल 28 -- राहत मिलेगी 50 हजार की आबादी छठ पूजा करने को पहुंचती है छठिया पोखरा मन्नत मानने वाले दूर-दूर से पहुंचते हैं व्रती, अब नहीं होगी परेशानी फोटो संख्या- 13, कैप्सन- डुमरांव स्थित छठिया पोखरा पर चबूतरे का निर्माण करते मिस्त्री व मजदूर। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर का छठिया पोखरा शहर सहित जिलेवासियों के आस्था का केन्द्र है। नगर सहित जिले के अन्य प्रदेशों और शहरों में रहने वाले लोग मनौती मान छठिया पोखरा पर छठ पूजा करने पहुंचते हैं। पूर्वजों का कहना है कि सच्चे मन से जो यहां पूजा करता है, उसकी मनौती पूरी होती है। छठ पूजा के दौरान लगभग 50 हजार की भीड़ यहां पहुंचती हैं। इतनी भीड़ के ठहरने और दउरा रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बीते वर्षों में पोखरा के तीन तरफ घाटों की चौड़ीकरण कर तालाब में उतरने के लिए सीढ़ियां बनाई गई ...