चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के लक्षणपूर भेड़ीफार्म डैम स्थित लक्ष्मण यादव के मुर्गी फार्म से पुलिस ने बुधवार को दो व्यक्तियों को अफीम की खरीद-बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 7 किलो 200 क्राम अफीम को भी बरामद किया है। बरामद अफीम का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मुल्य लगभग 28 लाख रूपये बताया जा रहा है। इसके अलावा दो मोबाईल और एक बाईक को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार लोगों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव निवासी रितिक कुमार रौशन और सदर थाना क्षेत्र के उंटा मोड़ स्थित लक्षणपुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव शामिल है। एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग लक्षणपुर डैम के समीप लक्ष्मण यादव के मुर्गी फार्म हाउस में अफीम की खरीद बिक्री की जा रही है। इसी मा...