रामगढ़, अगस्त 21 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले में अपनी आकर्षक, भव्यता और विशाल मेला के लिए प्रसिद्ध श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सीसीएल नयानगर में तैयारी शुरू हो गई है। इसकी सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति संरक्षक सह महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने की। बैठक में भव्य पंडाल, जीवंत और आकर्षक प्रतिमा, भव्य विद्युत सजावट और मेला बाजार में झुला लगाने को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। पूजा समिति के कई सदस्यों ने झुला लगाने के लिए चर्चा किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने एक झुला संचालक के आग्रह को सशर्त स्वीकार करते हुए झुला लगाने के लिए झुला मैदान को 28 लाख रुपए पर अपनी सहमति दे दी गई। झुला संचालक को 5 दिनों के अंदर एकरार नामा का आधा पैसा तथा 15 दिनों के अंदर बकाया का आधा पैसा तथा बाकि पैस...