रामगढ़, फरवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ रोटरी दामोदर वैली की ओर से सामाजिक कार्य के तहत टायरमोड़ स्थित डिवाइन ओंकार मिशन अस्पताल में 28 मोतियाबिंद मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दूसरे दिन सभी 28 मरीजों को कंबल एवं दवा देकर उन्हें विदा किया गया। मौके पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्य में रोटरी दामोदर वैली सक्रिय रहती है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का रोटरी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रोटरी दामोदर वैली मजबूती के साथ काम कर रही है। मौके पर सचिव मनप्रीत सिंह, दीप दत्ता, देवांशु साहा, पूनम सिंह, पूर्णिमा सिंह, प्रतिमा सिंह, साधना सिंह आदि ने उल्लेखनीय सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...