कौशाम्बी, जून 22 -- तहसील चायल सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम की देखरेख में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। कुल 28 शिकायतों में से सिर्फ एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को भेज जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को चायल तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम शालिनी प्रभाकर और एएसपी राजेश कुमार सिंह की देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि विकास खंड चायल के रामनगर मजरा जलालपुर शाना गांव में तालाबी जमीन के अधिकांश भाग पर भू माफियाओं ने कब्जा कर अवैध निर्माण कर लि...