कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम ने शुक्रवार को मीरपुर गांव में शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया और टायफाइड आदि की जांच की गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. शबीना परवीन ने मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया। इसके आलावा 158 घरों में 51 कंटेनरों की जांच की गई। इस दौरान पांच घरों और 10 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा पाया गया। टीम ने एंटी लार्वा छिड़काव कर 15 कंटेनरों को नष्ट कराया। जांच में चिकित्सकों की टीम को 28 मरीजों में लक्षण मिले। जिन्हें दवा दी गई। शिविर में फार्मासिस्ट सुशील सिंह, विनय कुमार, अभय प्रताप, सुधीर केशरवानी, लैब टेक्नीशियन हिमांशु पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...