हाजीपुर, मई 25 -- प्रतिभागी विभिन्न विद्याओं में ऑन लाइन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन हाजीपुर। निज संवाददाता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना के सौजन्य से 28 मई से 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना (बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर) में किया जाएगा। 8 जून कार्यशाला का आयोजन होना है। वैसे प्रतिभागी जिनकी उम्र 8 से 16 वर्ष तक है, अपना पंजीकरण करा कर अलग-अलग विधाओं में आयोजित कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नृत्य के अंतर्गत भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी एवं लोकनृत्य, संगीत में शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत एवं लोकगीत तथा वादन में तबला, स्पेनिश, गिटार, हवाईयन गिटार, कीबोर्ड, सितार एवं बांसुरी। प्रत्येक प्रतिभागी एक ही कला क्षेत्र के लिए निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। प्...