हाथरस, मई 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों शुभारम्भ आज प्रातः 10:30 बजे से लोकभवन लखनऊ से किया जाना है। जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा। जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए प्रभारी मंत्री,सांसद,विधायक के समक्ष 28 मई को 10:30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्मान समारोह में मौजूद रहेंगे। जिसमें निपुण घोषित हो चुके विद्यालय के शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरण, टेबलेट वितरण, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले शिक्षकों को प्रमाण-पत्र एंव वर्तमान शैक्षिक सत्र में नवाचार के रूप में प्रारम्भ किये गये समर कैम्प में उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशक को सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...