चक्रधरपुर, मई 16 -- दक्षिण मध्य रेलवे जोन में विकास कार्य को लेकर आगामी 28 मई तक शालीमार हैदराबाद शालीमार ल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से हजार चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18045 शालीमार हैदराबाद एक्सप्रेस 27 और 28 मई को परिवर्तित मार्ग वो गुंटूर पगड़ीपल्ली सिकंदराबाद होकर जाएगी। वहीं ट्रेन नम्बर 18046 हैदराबाद शालीमार एक्सप्रेस 28 और 29 मई को परिवर्तित मार्ग विशाखापत्तनम विजयवाड़ा गुंटूर पगड़ीपल्ली सिकंदराबाद होकर चलेगी वही ट्रेन नम्बर 22849 शालीमार सिकंदराबाद एक्सप्रेस भी 28 मई को विशाखापतनम,विजयवाड़ा,गुंटूर, पगड़ीपाली सिकंदराबाद होकरदराबाद जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...