बोकारो, मई 27 -- सारथी नेटवर्क की सफलता को लेकर सोमवार को बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी कार्यालय में झारखंड राज्य के अलग अलग जिले से पहुंचे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर सारथी नेटवर्क के सहभागी संस्था सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर एवं दामोदर बचाओ अभियान के गुलाब चंद्र ने बताया कि रांची में 28 मई को राज्य की 30 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के साझा प्रयास से गठित सारथी झारखंड जस्ट ट्रांज़िशन नेटवर्क का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर राज्य सरकार, सामाजिक संगठनों, शोध संस्थाओं, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह मंच राज्य के लिए न्यायपूर्ण, समावेशी और सतत विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगा। सारथी नेटवर्क का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि झारखंड की विकास यात्रा में वे समुदाय भी ...