गया, मई 23 -- 28 मई को मेरी बेटी की शादी है। छह माह से वेतन नहीं मिला है। पति भी यहीं काम करते हैं। बेटी की शादी कैसे करेंगे। यह बात प्रभावती अस्पताल में साफ-सफाई करने वाली बेबी देवी ने कहा। उन्होंने कहा कि जीविका के सुपरवाइजर ने कहा था कि वेतन के अलावा और कुछ आर्थिक मदद करेंगे। लेकिन, यहां अलग से मदद करना तो दूर जो खुद के काम का भी छह माह से पैसे बकाया हैं। इसी तरह अन्य सफाई कर्मियों ने भी अपना दर्द सुनाया। प्रभावती अस्पताल में जीविका के माध्यम से लगभग 50 की संख्या में कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मी शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया। छह माह से बकाये वेतन की मांग को लेकर साफ-सफाई नहीं की। लोगों ने कहा कि जबतक हमलोगों के छह माह का बकाया वेतन नहीं दिया जायेगा, काम नहीं करेंगे। रुपये मांगने पर बार-बार काम से निकाल देने की दी जाती है धमकी...